Thursday, Nov 28, 2024 | Last Update : 08:14 AM IST
कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव के दिन जैसे जैसे नजदिक आते जा रहे है पार्टियों में आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जोर पकड़ता जा रहा है। पार्टियां मतदाताओं को रिझाने के लिए मैदान में जोर-शोर से उतर आई हैं। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नज़दीक आ रही है, बीजेपी-कांग्रेस का प्रचार अभियान तेज होता जा रहा है। पार्टियां रैली के दौरान विपक्ष को घेरने के लिए कोई भी मौका गवां नहीं रही है।
इस बीच सोमवार को राहुल गांधी ने पेट्रोल और डीजल के मुद्दे को उठाते हुए विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए बैलगाड़ी पर चढ़कर लोगों को भाषण दिया। उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल मसले पर जनता को कोई भी फायदा नहीं हुआ है तो इसके बावजूद सरकार इसके दाम क्यों नहीं घटा रही है। इस दौरान कर्नाटक में रैली को संबोधित करने के दौरान राहुल गांधी ने साईकिल भी चलाई। बहरहाल राहुल गांधी की बेलगाड़ी वाली तस्वीर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा।
कर्नाटक में 12 मई को वोट डाले जाएंगे । यहां पर 224 सदस्यीय विधानसभा सीटें हैं। 15 तारीख को उनके परिणाम जारी होंगे। राहुल इसी क्रम में सोमवार (सात मई) को कोलार में थे। यहां उनका रोड शो था, जिसमें उन्होंने पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर मोदी सरकार पर हमला किया।
...