Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 04:38 AM IST
केंद्र सरकार द्वारा सोमवार को जम्मू-कश्मीर से धारा ३७० हटाए जाने पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने (Rahul Gandhi) कहा कि धारा ३७० हटाए जाने को लेकर पहले कांग्रेस पार्टी के अंदर स्थिति साफ नहीं थी लेकिन अब पार्टी में इस फैसले का विरोध करने पर सहमति बन गई है। कांग्रेस के अनुसार जिस तरह से इस धारा को हटाया गया है वह तरीका सही नहीं है।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा - ‘जम्मू-कश्मीर को २ हिस्सों में बांटकर, चुने हुए प्रतिनिधियों को जेल में डालकर और संविधान का उलंघन करके देश को एकजुट नहीं रखा जा सकता, देश उसकी जनता से बनता है न कि जमीन के टुकड़ों से, सरकार द्वारा शक्तियों के दुरुपयोग का राष्ट्रीय सुरक्षा पर घातक परिणाम होगा’'
गौरतलब है कि कांग्रेस के सीनियर नेता जनार्दन द्विवेदी ने सरकार के फैसले का समर्थन किया था उन्होंने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद ३७० हटाए जाने के फैसले को सही बताया था और अपनी पार्टी के रुख के विपरीत राय रखते हुए कहा कि सरकार ने एक ‘ऐतिहासिक गलती’ सुधारी है।
द्विवेदी ने कहा था कि यह राष्ट्रीय संतोष की बात है कि स्वतंत्रता के समय की गई गलती को सुधारा गया है। उन्होंने कहा कि यह बहुत पुराना मुद्दा है। स्वतंत्रता के बाद कई स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नहीं चाहते थे कि अनुच्छेद ३७० रहे। मेरे राजनीतिक गुरु राम मनोहर लोहिया शुरू से ही अनुच्छेद ३७० का विरोध करते थे। मेरे व्यक्तिगत विचार से तो यह एक राष्ट्रीय संतोष की बात है।
...