Wednesday, Jan 08, 2025 | Last Update : 10:34 PM IST
राजस्थान के जयपुर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए एक और चुनावी वादा किया है। कि अगर उनकी सरकार केंद्र में आती है तो २०१९ के बाद युवा उद्यमियों को बिजनस शुरू करने के पहले ३ साल व्यापार करने के लिए सरकार से किसी भी तरह की इजाज़त लेने की जरूरत नहीं होगी।
राहुल ने कहा कि व्यापार शुरू करने के ३ साल तक युवा उद्यमियों को सरकार से किसी परमिशन की जरूरत नहीं होगी, युवा उद्यमियों को व्यापार के लिए पूरी छूट देगी। राहुल गांधी ने कहा कि अगर युवा उद्यमी चाहें तो तीन साल की मियाद पूरी होने के बाद इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
गौरतलब है कि बीते सोमवार को राहुल गांधी ने मीडिया को संबोधित करते हुए देश से गरीबी मिटाने के लिए न्यूनतम आय गारंटी योजना का ऐलान किया था। इस योजना के तहत हर गरीब के खाते में सालाना ७२ हजार रुपए दिए जाने का वादा किया गया। राहुल ने कहा था कि अगर उनकी सरकार केंद्र में आती है तो इस योजना के तहत २० करोड़ गरीब जनता को मिनिमम आय की गारंटी देगी।
...