राफेल डील : राहुल गांधी का आरोप - प्रधानमंत्री ने डील में की सौदेबाजी

Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 09:26 PM IST


राफेल डील : राहुल गांधी का आरोप - प्रधानमंत्री ने डील में की सौदेबाजी

मीडिया से बातचीत करते हुए राहुल गांदी ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया और कहा कि मोदी राफेल डील में सीधे तौर पर शामिल है।
Feb 8, 2019, 2:53 pm ISTNationAazad Staff
Rahul Gandhi
  Rahul Gandhi

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल मुद्दे को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने राफेल डील में पूरी तरह हस्तक्षेप किया और अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाया। पीएम मोदी ने देश का पैसा चोरी किया है। मैं पीएम मोदी को चोर नहीं कहना चाहता लेकिन क्योंकि यह सच है इस लिए कहना पड़ रहा है।

राहुल गांधी ने एक अंग्रेजी अखबार में छपी रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि पीएमओ ने सीधे तौर पर अनिल अंबानी को कान्ट्रैक्ट दिलाया है। इसके लिए पीएम मोदी खुद भी फ्रांस गए। २४ नवंबर २०१५  को लिखी एक चिट्ठी का हवाला देते हुए कहा दो टीमों का एक साथ जुड़ना भारत के स्टैंड को कमजोर किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सीधे तौर पर इस डील से जुड़े हुए थे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश को कमजोर किया है। 

रॉबर्ड वाड्रा पर चल रही जांच को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार सत्ता में है, उसकी जिस पर इच्छा करे वह केस चलाए। चाहे वह वाड्रा पर चलाए, चाहे वह चिदंबरम पर चलाए लेकिन जरूरी है कि राफेल पर भी जांच की जाए।

वहीं राहुल के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने पत्रकारों से बीतचीत करते हुए राफेल मुद्दे पर कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा कभी-कभी ऐसा लगता है कि कुछ लोग विशेषकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को राष्ट्रीय सुरक्षा के संवेदनशील मुद्दे पर बदनाम करने और गुमराह करने के लिए 'सुपारी' मिली है। उन्होंने कहा- कांग्रेस की हालत इस समय कुछ ऐसी है कि न इज्जत की चिंता न फिक्र किसी अपमान की, जय बोलो बेईमान की जैसी है।

...

Featured Videos!