Friday, Jan 17, 2025 | Last Update : 07:05 PM IST
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को दिल्ली में चीन के कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं से मुलाकात की। राहुल गांधी ने ट्विटर पर दो फोटो शेयर की है। इस फोटो में वह चीन के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ है। इसके साथ ही राहुल ने ट्वीट कर कहा 'मेंग जियानफेंग के नेतृत्व में सीपीसी के प्रतिनिधिमंडल, सीपीसी केन्द्रीय समिति के सदस्यों से मिला।
उनके साथ विचारों का सार्थक आदान-प्रदान हुआ।' राहुल गांधी ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। राहुल ने मुलाकात की जानकारी सार्वजनिक करते हुए दो फोटो भी शेयर की। तस्वीर में चीनी प्रतिनिधिमंडल के साथ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा भी मौजूद रहे।
पिछले साल डोकलाम गतिरोध के दरम्यान राहुल गांधी की चीनी राजदूत से मुलाकात की तस्वीरों पर काफी विवाद हुआ था।सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई थीं जिसमें राहुल गांधी, उनकी बहन प्रियंका गाधी और जीजा रॉबर्ट वाड्रा चीनी राजपूत के साथ नजर आ रहे थे।
बता दें कि इन तसेवीरों को लेकर बीजेपी ने राहुल पर बिना किसी जानकारी के मीटिंग करने का आरोप लगाया था। पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान भी राहुल पर डोकलाम गतिरोध के बीच हुई इस मुलाकात को मुद्दा बनाया था।
...