राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सीएम पद का दावेदार कौन? आज होगा ऐलान

Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 02:12 PM IST

राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सीएम पद का दावेदार कौन? आज होगा ऐलान

राजस्थान में मुकाबला युवा और बुजुर्ग नेताओं के बीच है। वहीं छत्तीसगढ़ में भी अभी तक नाम का फैसला नहीं हो सका है कि मुख्यमंत्री की कुर्सी का असल दावेदार कौन होगा। हालांकि सूत्रों की माने तो आज इन दोनों राज्यों में मुख्य मंत्री के नाम का ऐलान हो सकता है।
Dec 14, 2018, 12:44 pm ISTNationAazad Staff
Ashok Gehlot and Sachin Pilot
  Ashok Gehlot and Sachin Pilot

विधानसभा चुनाव में तीन राज्यों में मिली जीत के बाद कांग्रेस ने गुरुवार रात मध्यप्रदेश में कमलनाथ को मुख्य मंत्री चुन लिया है हालांकि दो राज्य राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मुख्य मंत्री पद का दावेदार कौन होगा इस पर अब भी सस्पेंस बरकरार है। राजस्थान में मुख्यमंत्री की दौड़ में दो नाम अशोक गहलोत और सचिन पायलट है तो वहीं छत्तीसगढ़ में भी मुख्य मंत्री पद के लिए चयन आसान नहीं होगा यहां भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू और चरणदास महंत मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल माने जा रहे हैं।

बहरहाल इस गर्मागर्मी के बीच आज कांग्रेस इन दोनों राज्यों में कौन मुख्यमंत्री बनेगा इसका ऐलान कर देगी।  वहीं कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने सभी कार्यकर्ताओं से शांति एवं अनुशासन बनाए रखने का आग्रह किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि मुझे पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर पूरा विश्वास है, राहुल गांधी जी एवं सोनिया गांधी जो फैसला लेंगे उसका हम स्वागत करेंगे। हालांकि इस रेस में जितने भी नेता है उन सभी ने कहा है कि जो भी जिम्मेदारी हमें आलाकमान देगे, हम उसका पालन करेंगे।

बता दें कि मध्यप्रदेश में मुख्य मंत्री पद के लिए चुने गए कमलनाथ 17 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। कमलनाथ मध्यप्रदेश के 18वें मुख्य मंत्री बनेंगे।

...

Featured Videos!