Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 01:13 AM IST
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर वंदे मातरम के अपमान का आरोप लगा है। हाल ही में एक वीडियों सोसल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियों को कर्नाटक के एक स्थानीय चैनल ने इसे प्रसारित भी किया है। हालांकि कांग्रेस ने इसे झूठा करार दिया है। वहीं भाजपा ने राहुल पर निशाना साधते हुए उनसे सवाल किया है कि क्या राहुल गांधी ने देश को अपनी जागीर समझ लिया हैं?
आपको बता दें कि इस वीडियों में दिखाया गया है कि राहुल मुख्यमंत्री सिद्दरमैया के साथ मंच पर बैठे हैं। उनके साथ एआइसीसी महासचिव व कर्नाटक के प्रभारी केसी वेणुगोपाल भी बैठे हैं। राहुल वंदे मातरम शुरू होने पर अपनी घड़ी की तरफ देखते हुए वेणुगोपाल को कुछ इशारा करते हैं। इसके बाद वीडियो में दिखाया गया है कि एक व्यक्ति गायक से कहता है कि वह इसे एक लाइन में सीमित कर दे।
इसके साथ ही इस वीडियों में ये में दिखाया गया है कि वेणुगोपाल राहुल को खड़े होने के लिए आग्रह करते हैं। भाजपा ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि कांग्रेस मुक्त भारत के लिए अब भी किसी और कारण की जरूरत है।
...