मणिपुर और मिजोरम में राहुल हुए कन्‍फ्यूज तो बीजेपी ने किया ट्रोल

Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 03:39 AM IST

मणिपुर और मिजोरम में राहुल हुए कन्‍फ्यूज तो बीजेपी ने किया ट्रोल

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का फेसबुक पर किया गया एक पोस्ट काफी ट्रोल किया जा रहा है। इस पोस्ट में राहुल गांधी ने मिजोरम की छात्राओं की जगह मणिपुर की छात्राएं लिख दिया जिसके बाद बीजेपी ने आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने इसे राहुल गांधी की अज्ञानता बताया।
Oct 30, 2018, 2:28 pm ISTNationAazad Staff
Rahul Gandhi
  Rahul Gandhi

चुनावी घमासान के दौरान हर राजनीतिक पार्टी एक दूसरे पर शब्दों के बाण चलाने के लिए तात्पर रहती है और इसका सबसे अच्छा माध्यम सोशल मीडिया है। इसी तरह की एक घटना सोमवार को हुई जब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने फेसबुक पोस्ट में मिजोरम की जगह मणिपुर लिखा दिया।

दरसल राहुल गांधी ने फेसबुक पर एक पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, दुनिया में ऐसा कुछ भी नहीं है, जो लड़कियां न कर सकें। बस उन्हें एक मौका देने की जरूरत है. मणिपुर के सैनिक स्कूल की इन लड़कियों ने इसे साबित कर दिया है।मेरी शुभकामनाएं इन बहादुर बच्चियों के साथ हैं। आप भारत का भविष्य हो। हमें आप पर गर्व है। बता दें कि ये रिपोर्ट मिजोरम की लड़कियों के बारे में थी, लेकिन राहुल ने उन्हें मणिपुर की बता दिया। हालांकि राहुल को जब गलती का अहसास हुआ तो उन्होंने भूल सुधार करते हुए राज्य का नाम सही किया और अपनी पिछली पोस्ट को डिलीट कर दिया।

लेकिन राहुल की इस गलती को भाजपा आइटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने उन पर निशाना साधते हुए ट्विटर पर लिखा, 'राहुल गांधी ने मिजोरम पर एक खबर साझा की है और उन्होंने मणिपुर लिखा है। पूर्वोत्तर के बारे में यह उनकी अज्ञानता है जो बड़ी समस्या है।' अमित मालवीय ने इसके साथ ही राहुल की पहले की फेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट भी साझा किया। वह यहीं नहीं रुके। अमित मालवीय ने आगे लिखा, 'राहुल गांधी जाइए और सौ बार लिखिए कि मिजोरम और मणिपुर पूर्वोत्तर भारत के दो अलग-अलग राज्य हैं और कांग्रेस अध्यक्ष के अपने बाकी कार्यकाल में मैं इसे याद रखूंगा।'

...

Featured Videos!