संघ प्रमुख के बयान पर राहुल ने दिया करारा जवाब, कहा शर्म करो मिस्टर भागवत..

Friday, Nov 29, 2024 | Last Update : 01:13 AM IST

संघ प्रमुख के बयान पर राहुल ने दिया करारा जवाब, कहा शर्म करो मिस्टर भागवत..

मोहन भागवत के बयान पर राहुल ने कहा तिरंगे को सलाम करने वाले सैनिकों का अपमान हुआ है
Feb 12, 2018, 2:38 pm ISTNationAazad Staff
Rahul Gandhi
  Rahul Gandhi

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के तीन दिन में सेना तैयार करने वाले बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया करते हुए इसे शहीदों का अपमान बताया है।

गांधी ने आज अपने ट्वीटर पर श्री भागवत के बयान की निंदा करते हुए लिखा “ संघ प्रमुख का यह बयान प्रत्येक भारतीय का अपमान है,चूंकि इससे देश के लिए जान न्यौछावर करने सैनिकों का अपमान हुआ है अौर यह देश के झंडे का भी अपमान है । इस बयान से तिरंगे को सलाम करने वाले सैनिकों का अपमान हुआ है।

इसके साथ ही राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए भागवत पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ''संघ प्रमुख मोहन भागवत का भाषण हर भारतीय का अपमान है, ये उन लोगों का अपमान करता है, जो हमारे देश के लिए मर चुके हैं।
''यह हमारे ध्वज का अपमान है, ये प्रत्येक सिपाही का अपमान करता है जिन्होंने कभी ना कभी इसे सलामी दी थी.. हमारे शहीद जवानों और आर्मी का अपमान करने के लिए शर्म करो मिस्टर भागवत..''

बता दें, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि ''अगर जरूरत पड़ी तो देश के लिए लड़ने की खातिर आरएसएस के पास तीन दिन के भीतर ‘सेना’ तैयार करने की क्षमता है।

 

...

Featured Videos!