Tuesday, Mar 11, 2025 | Last Update : 12:39 AM IST
कांग्रेस उपाध्याक्ष राहुल गांधी शुक्रवार से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर है।राहुल गांधी गुजरात के पोरबंदर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे है।इस जनसभा को संहोधित करने के साथ राहुल मछुआरों से भी मुलाकात करेंगे। इसके बाद वो सीधे साणंद के देवली जाएंगे। यहां रहुल दलितों के साथ बातचीत करेंगे। इसके साथ ही राहुल दलित शक्ति केंद्र(डीएसके) के दलित छात्रों से विशाल ध्वज स्वीकार करेंगे। जिसकी लंबाई 125 फुट और चौड़ाई 83 फुट है। ये खादी से बना है और इसका वजन 240 किलो ग्राम है। इसे डीएसके के करीब 100 छात्रों ने बनाया है।
राहुल शुक्रवार को अहमदाबाद में एक रोड शो के अलावा पाटीदारों की बहुलता वाले निकाेल क्षेत्र में सभा भी करेंगे। पिछले तीन माह में गुजरात के आधा दर्जन दौरे कर चुके राहुल गांधी।
इस दौरे पर राहुल गांधी अहमदाबाद के में डाक्टरों और छोटी दवा कंपनियों के प्रतिनिधियों तथा शिक्षा जगत के प्रतिनिधियों के साथ अलग अलग कार्यक्रमों को भी संबोदित करेंगे।
शनीवार को राहुल गांधी उत्तर गुजरात के गांधीनगर और अरावल्ली, तथा मध्य गुजरात के आदिवासी बहुल महिसागर और दाहोद जिलों का दौरा करेंगे और नुक्कड़ सभा तथा अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे। देर शाम वह वडोदरा हवाई अड्डे से दिल्ली रवाना हो जायेंगे।
...