मानहानि मामले में अदालत में पेश हुए राहुल गांधी

Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 11:10 AM IST

मानहानि मामले में अदालत में पेश हुए राहुल गांधी

दो मई को कोर्ट ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को 12 जून को हाजिर रहने को कहा था।
Jun 12, 2018, 1:33 pm ISTNationAazad Staff
Rahul Gandhi
  Rahul Gandhi

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी महाराष्ट्र के भिवंडी के मेजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश हुए। इस दौरान उन्होने अपने उपर लगाए गए आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि मै दोशी नहीं हूं। हालांकि कोर्ट ने राहुल गांधी को आइपीसी की धारा 499 और 500 के तहत आरोप तय किए। इस दौरान उनके साथ महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण और अशोक गहलोत भी रहे।

बता दें कि 6 मार्च  2014 को एक चुनावी रैली में आरएसएस के खिलाफ विवादित बयान के चलते उन पर मानहानि का मुकदमा दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि इस बयान में राहुल गांधी ने आरएसएस को महात्मा गांधी की हत्या से जोड़ा था।

बहरहाल कोर्ट में पेशी के बाद राहुल गांधी मुंबई में पार्टी से जुड़े कुछ कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे।राहुल गांधी  2.30 बजे मुंबई के गोरेगांव में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करेंगे। सूत्रों की माने तो राहुल आज यहां 'शक्ति' नामक  परियोजना की शुरुआत भी कर सकते हैं। शक्ती नामक योजना के तहत लोगों से वे सीधे बात-चीत कर उनसे अलग-अलग मुद्दों पर उनकी राय ले सकते है।

...

Featured Videos!