लोकसभा चुनाव २०१९: पटना में राहुल गांधी की रैली, मीसा व शत्रुघ्न सिन्हा के लिए मांगेंगे वोट

Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 02:09 PM IST

लोकसभा चुनाव २०१९: पटना में राहुल गांधी की रैली, मीसा व शत्रुघ्न सिन्हा के लिए मांगेंगे वोट

पटना में राहुल गांधी आज जनसभा को संबोधित करने के साथ साथ रोड शो करने जा राहे है। ये रोड शो शाम ५ बजे मोइनुलहक स्टेडियम से निकलेगा। हालांकि रोड शो से पहले शाम ३ बजे राहुल गांधी पटना से सटे बिक्रम के पार्वती हाई स्कूल में चुनाव जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
May 16, 2019, 11:15 am ISTNationAazad Staff
Rahul Gandhi
  Rahul Gandhi

लोकसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण के चुनाव प्रचार के लिए सभी राजनीतिक दलों ने एड़ी-चोटी एक कर दी है। कांग्रेस, भाजपा समेत सभी दल इस चरण में होने वाले मतदान के क्षेत्रों में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। इसी क्रम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को पार्टी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा और पाटलिपुत्र से राजद उम्मीदवार मीसा भारती के समर्थन में पटना में एक चुनावी जनसभा को संबेधित करेंगे।

जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी बिक्रम में साढ़े तीन बजे रैली को संबोधित करेंगे। तो वहीं मीसा के लिए एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि राहुल गांधी इस दौरान एक रोड शो भी करेंगे। रोड शो पांच बजे सिन्हा के लिए मोइनुलहक स्टेडियम से शुरू होकर नाला रोड चौराहे पर खत्म होगा।

गौरतलब है कि कांग्रेस व आरजेडी बिहार में गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रहे हैं। पटना साहिब सीट से कांग्रेस के शत्रुघ्न सिन्हा व भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद आमने-सामने चुनावी मैदान में हैं। वहीं पाटलिपुत्र सीट पर आरजेडी की मीसा भारती का मुकाबला भाजपा के रामकृपाल यादव से है।

लोकसभा चुनाव के सांतवे व अंतिम चरण के तहत लिए १९ मई को वोट डाले जाएंगे। इस बीच बिहार की कुल आठ सीटों पर मतदान होना है। पटना साहिब और पाटलिपुत्र के अलावा नालंदा, आरा, बक्सर, सासाराम, जहानाबाद और काराकाट सीट पर मतदान होगा। लोकसभा चुनाव २०१९ के नतीजे २३ मई को घोषित किए जाएंगे।

...

Featured Videos!