Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 01:33 PM IST
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल डील मामले में एक बार फिर से सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने राफेल विमान बनाने वाली फ्रांसीसी कंपनी डसाल्ट की वार्षिक रिपोर्ट के जरिए इन विमानों की तुलनात्मक कीमत को सोशल मिडिया के माध्यम से साझा की है। राहुल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘डसाल्ट ने आरएम (रक्षा मंत्री) के झूठ को खोला और रिपोर्ट में प्रति राफेल विमान की कीमतें जारी की गयीं.’’
इसके साथ ही राहुल कहा कि कतर को यह प्रति विमान 1319 करोड़ रुपए में बेचा गया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार को यह 1670 करोड़ रुपए में बेचा गया. पूर्ववर्ती मनमोहन सिंह की सरकार के दौरान इसके लिए प्रति विमान 570 करोड़ रुपए का सौदा हुआ था. राहुल ने कहा, ‘‘प्रति विमान 1100 करोड़ रुपए या 36,000 करोड़ रुपए (36 विमानों की कीमत) यानी हमारे रक्षा बजट का 10 प्रतिशत जेब में.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस बीच हमारी सेना धन के लिए सरकार से गुहार लगा रही है.’’ उन्होंने अपने इस ट्वीट के साथ डसाल्ट की वार्षिक रिपोर्ट 2016 भी टैग की है।
इससे पहले भारत दौरे पर आए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भारत और फ्रांस के बीच हुए राफेल डील पर कहा था कि अगर भारत सरकार इस डील की कुछ शर्तों को अपने विपक्ष के समक्ष बहस के लिए जाहीर करना चाहता है तो फ्रांस की सरकार को कोई आपत्ति नहीं है।
...