Wednesday, Jan 08, 2025 | Last Update : 11:28 PM IST
पंजाब के खरड़ में एक महिला अधिकारी की शुक्रवार को उनके ऑफिस में एक अज्ञात हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी। महिला अधिकारी का नाम डॉक्टर नेहा शौरी था, वो जोनल लाइसेंसिंग अथॉरिटी ऑफ फूड एंड एडमिनिस्ट्रेशन में ड्रग इंस्पेक्टर के पद पर २०१६ से तैनात थीं।
इस हमलावर ने ऑफिस में घुस कर महिला पर एक के बाद एक गोलियां बरसानी शुरु कर दी जिसके कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर भागने लगा, लोगों ने उसे पकड़ा तो उसने खुद को भी गोली मार ली और उसकी मौत हो गई।
यह घटना शुक्रवार सुबह ११ बजकर ४० मिनट पर हुई। जानकारी के मुताबिक आरोपी बलविंदर सिंह ने नेहा पर लगातार तीन गोलियां चालाई जिसके कारण उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जिस वक्त इस घटना को अंजाम दिया गया उस समय ऑफिस में एक ही सिक्यॉरिटी गार्ड तैनात था, लेकिन वह आरोपी बलविंदर को देख नहीं पाया।
ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। नेहा पर जिस वक्त हमला हुआ, उस वक्त वह अपनी ३ साल की भतीजी से बातें कर रही थीं। हमलावर ने बच्ची के सामने ही नेहा पर तीन गोलियां दागीं। एक गोली उनके सीने पर, दूसरी चेहरे पर और तीसरी कंधे पर लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस मामले में जांच के निर्देश दिए है। इसके साथ ही उन्होंने इस मामले को शीघ्र संपन्न करने का भी आदेश दिया है।
बताया जा रहा है कि नेहा शौरी और हमलवार के बीच १० साल पुरानी रंजीश थी। साल २००९ में ड्रग इंस्पेक्टर के पद पर रहने के दौरान आरोपी बलविंदर की दुकान से कथित रूप से नशीली दवाएं बरामद की थीं। जिसके बाद नेहा ने उसके दवा दुकान का लाइसेंस रद्द कर दिया था। इस घटना के बाद से बलविंदर नेहा से रंजिश रखने लगा था।
...