पंजाब बोर्ड के 12वीं के नतीजे घोषित, इस तरह करें चेक

Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 03:20 AM IST

पंजाब बोर्ड के 12वीं के नतीजे घोषित, इस तरह करें चेक

लड़कियों ने मारी बाजी। इस साल रिजल्ट का पास पर्सेंटेज 65.97 रहा।
Apr 24, 2018, 11:49 am ISTNationAazad Staff
Exam
  Exam

पंजाब बोर्ड के 12वीं के नतीजे आज घोषित कर दिए गए है। एक बार फिर बोर्ड की परिक्षा में लड़ियों ने बाजी मारी है। लुधियाना की पूजा जोशी ने 98 फीसदी नंबरों के साथ टॉप किया है। वहीं दूसरे स्थान पर भी इसी स्कूल के विवेक जोशी रहे हैं। इन दोनों ने यह पॉजीशन नॉन स्पोर्ट्स में प्राप्त की है।

बता दें कि इस बोर्ड की परीक्षा में कुल 1,22,784 लड़कियां शामिल रहीं, जिनमें से 96,076 पास हुईं। कुल प्रतिशत 78.25 है। वहीं, 1,51,748 लड़के परीक्षा में बैठे थे, जिनमें से 91,752 पास हुए। कुल पास प्रतिशत 60.46 रहा। सबसे खराब नतीजे सीमावर्ती जिले तरन तारन को देखने के मिल रहे है। यहा पास प्रतिशत महज 31.60 था। परीक्षा में पास होने वाली लड़कियों का प्रतिशत जहां 78.25 था वहीं लड़कों के लिए यह 60.46 फीसदी ही था। इस साल 3,00,417 ने पंजाब बोर्ड के अंतर्गत बारहवीं की परीक्षा दी थी। उनमें से 1,98,199 स्टूडेंट्स इस परीक्षा में पास हुए हैं।

स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट ऑनलाइन भी चेक कर सकते है इसके लिए वे वेबसाइट hpbose.org पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है।

...

Featured Videos!