पीएनबी ने ग्राहकों को दिया झटका, एफडी पर अब मिलेगा कम ब्याज

Saturday, Nov 23, 2024 | Last Update : 10:33 AM IST

पीएनबी ने ग्राहकों को दिया झटका, एफडी पर अब मिलेगा कम ब्याज

पीएनबी ने फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (FD/ एफडी ) पर ब्‍याज दर में कटौती कर दी है. बैंक के इस फैसले से उन ग्राहकों को झटका लगेगा जो फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट को निवेश का बेहतर विकल्प मानते हैं।
Aug 2, 2019, 1:01 pm ISTNationAazad Staff
PNB
  PNB

देश के तीसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने ग्राहको को बड़ा झटका दिया है। पी.एन.बी ने फिक्स डिपॉजिट (एफ.डी) रेट में ०.०५ फीसदी से ०.५० फीसदी की कटौती करने का ऐलान किया है। नई दरें १ अगस्त से लागू हो चुकी है।

जानकारी के मुताबिक, पी.एन.बी ने अलग-अलग अवधि में मैच्योर होने वाली एफ.डी पर ब्याज दरें ०.५० फीसदी तक घटा दी है। हालांकि, बैंक ने ३-५ साल की अवधि वाली फिक्सड डिपॉजिट पर दरें बढ़ा दी है। अब आम ग्राहकों को एफ.डी पर ६.२५ फीसदी के मुकाबले ६.५०  फीसदी ब्याज मिलेगा। वहीं, सीनियर सिटीजन्स को ६.७५ फीसदी की जगह अब ७ फीसदी ब्याज मिलेगा।

जानकारी के लिए बताते चले की हाल ही में देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एस.बी.आई (SBI) के अलावा प्राइवेट सेक्‍टर के एच.डी.एफ.सी बैंक, एक्‍सिस बैंक समेत कई बड़े बैंकों ने फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर ब्‍याज दर कम कर दी हैं।

...

Featured Videos!