रेत खनन आवंटन मामले में राणा गुरजीत सिंह पर गड़बड़ी करने का लगा आरोप।

Friday, Jan 17, 2025 | Last Update : 11:39 AM IST

पंजाब : कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने दिया इस्तीफा

रेत खनन आवंटन मामले में राणा गुरजीत सिंह पर गड़बड़ी करने का लगा आरोप।
Jan 16, 2018, 1:59 pm ISTNationAazad Staff
Rana Gurjeet Singh
  Rana Gurjeet Singh

पंजाब के कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। गुरजीत सिंह ने अपना इस्तीफा पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को भेज दिया है। राणा गुरजीत सिंह और उनके परिवार पर रेत खनन आवंटन की गड़बड़ियों करने का मामला सामने आया है। वहीं इस मामले में राणा गुरजीत सिंह का कहना है कि रेत खनन आवंटन गड़बड़ियों में नाम आने के कारण मैंने इस्तीफा दिया है, इस मामले में अब मुख्यमंत्री और पार्टी के हाई कमान पर निर्भर है कि वह क्या एक्शन लेते हैं।

गौरतलब है कि पिछले दिनों प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरजीत सिंह के बेटे को मनी लॉड्रिंग के एक मामले में समन भेजा था।

क्या है रेत खनन आवंटन मामला ?
पिछले साल पंजाब में रेत खदानों को लेकर नीलामी की गई थी। इस दौरान राणा पर आरोप लगा था कि उन्होंने मनमाने तरीके से अपनी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए रेत खदानों की नीलामी की है। इसके बाद राणा पर आरोप लगने लगे, विपक्ष के तीखे हमलों का सामना करना पड़ा था। बता दें कि आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुखपाल खैरा कई कार्यक्रमों में राणा और कैप्टन सरकार को इसके लिए निशाना बनाते नजर आते हैं।

...

Featured Videos!