पंजाब : मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने चुनाव आयोग से की शिकायत, पीएम मोदी के इस बयान पर जताया विरोध

Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 10:33 PM IST

पंजाब : मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने चुनाव आयोग से की शिकायत, पीएम मोदी के इस बयान पर जताया विरोध

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महाराष्ट्र में दिए गए चुनावी भाषण के खिलाफ विरोध जताते हुए चुनाव आयोग को पत्र लिख कर कार्रवाई की मांग की है।
Apr 10, 2019, 3:50 pm ISTNationAazad Staff
Amarinder Singh
  Amarinder Singh

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव आयोग को पत्र लिख कर शिकायत की है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चुनाव आयोग (Election Commission) से पीएम मोदी के उस बयान को लेकर आपत्ति जताते हुए कार्रवाई की मांग की है, जिसमें प्रधानमंत्री ने कहा था, क्या युवाओं का पहला वोट पुलवामा के शहीदों के लिए होगा?  क्या युवाओं का पहला वोट पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक करने वाले वीर जवानों को जा सकता है ? जिन्होंने पाकिस्तान में हवाई हमले किए थे।

इसके साथ ही पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए ये भी कहा था कि 'क्या आपका पहला वोट गरीब को पक्का घर मिले उसके लिए समर्पित हो सकता है क्या ? किसान को खेत में पानी मिले उसके लिए समर्पित हो सकता है ?, गरीब से गरीब को आरोग्य की सेवा मिले उसके लिए समर्पित हो सकता है क्या ?' अमरिंदर ने कहा कि ऐसे बयान से पहला वोटर गुमराह हो सकता है।

इस रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस कह रही है कि जम्मू-कश्मीर से धारा ३७० कभी नहीं हटाई जाएगी। जो बात कांग्रेस का ढकोसला पत्र कह रहा है, वही बात पाकिस्तान भी कह रहा है।' उन्होंने कहा कि कांग्रेस वही भाषा बोलती है जो पाकिस्तान की भाषा होती है।

...

Featured Videos!