दिल्ली में रविदास मंदिर गिराए जाने के खिलाफ आज पंजाब बंद

Saturday, Nov 23, 2024 | Last Update : 06:25 AM IST

दिल्ली में रविदास मंदिर गिराए जाने के खिलाफ आज पंजाब बंद

गुरू रविदास जयंती समारोह समिति ने १३ अगस्त को पंजाब बंद और १५ अगस्त को काला दिवस मनाने का आहवान किया है।
Aug 13, 2019, 1:03 pm ISTNationAazad Staff
Punjab Band
  Punjab Band

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दक्षिणी दिल्ली में श्री गुरु रविदास जी महाराज का मंदिर गिराने के विरोध में रविदास समाज द्वारा आज पंजाब बंद किया गया है। जिसका असर पंजाब में दिखने लगा है। प्रदेश के ४ राज्यों में स्कूल और कॉलेज को एतिहात के तौर पर बंद रखने का फैसला किया गया है।  वहीं दिल्ली और केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं।

रविदास समुदाय के लोगों ने पटियाला की पंजाबी यूनिवर्सिटी के दोनों गेट पर ताले लगा दिए है। पटियाला में सुबह ९ बजे के करीब स्थिति बिलकुल सामान्य थी लेकिन धीरे-घीरे प्रदर्शनकारी घरों से निकलने लगे और इसके खिलाफ धरने प्रदर्शन व जुलूस निकाले जा रहे है। प्रदेश की अमरिंदर सरकार ने सभी जिलों को हाई अलर्ट पर रखा है। जिलों में किसी अनहोनी से बचने के लिए सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। माना जा रहा है कि इस दौरान करीब ३ हजार  पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था के लिए मौजूद रहेंगे।

बता दें कि दिल्ली के तुगलकाबाद एक्सटेंशन में एक धर्मस्थल को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हटाया गया था जिसे लेकर लोगों ने रोष जताया था। बताया जा रहा है कि इस जमीन को लेकर काफी समय से कोर्ट में मामला चल रहा था। दरअसल, लोगों का कहना है था कि ये धर्मस्थल करीब ५०० साल पुराना है, जिसे उनके धर्म गुरुओं ने बसाया था। जमीन करीब १२ बीघा के आसपास है, जिसके एक हिस्से में उनका एक छोटा-सा धर्मस्थल बना हुआ है। डीडीए ने इसे अपने अधीन ले लिया था जिसे लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था।

...

Featured Videos!