Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 01:11 AM IST
स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार आय दिन नए तरीके अपनाती रहती है। एक ऐसा ही तरीका पुणे में अपनाया गया है। यहां सड़कों को साफ रखने के लिए स्थानीय निकाय प्रशासन ने लोगों को थूकने पर दंड देने की शुरुआत की है। इसके साथ ही आर्थिक जुर्माने का भी प्रावधान किया गया है।
इस तरह का कदम पिछले सप्ताह पांच वार्ड.... बिबवेवाडी, औंध, येरवड़ा, कस्बा और घोले रोड में लागू किया गया। जानकारी के मुताबिक ‘‘पिछले आठ दिनों में निकाय के स्वच्छता निरीक्षकों ने सड़क पर थूकते हुए 156 लोगों को पकड़ा। उन सभी को तुरंत अपना थूक साफ करने को कहा गया और प्रत्येक पर 150 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
इस तरह का फैसला लिए जाने के पिछे ये वजह बताई गई है कि गलती करने वालों को थूक साफ करने को कहने पर उन्हें लाज आएगी और अगली बार से वह ऐसी गलती नहीं करेंगे। इसके साथ ये भी कहा गया है कि एक बार सजा मिलने के बाद सड़क पर थूकने से पहले दो बार सोचेंगे।
बता दें कि पुणे नगर निगम के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट विभाग के प्रमुख दयानेश्वर मोलक के मुताबिक 2018 के स्वच्छ सर्वेक्षण में पुणे 10वें स्थान पर था, जबकि इंदौर ने प्रथम स्थान हासिल किया।
...