पुणे के स्कूल ने जारी किया अजीब फरमान, लड़कियों के इनरवियर के रंग से लेकर टॉइलट तक जताई सख्ती

Tuesday, Jan 14, 2025 | Last Update : 12:09 AM IST


पुणे के स्कूल ने जारी किया अजीब फरमान, लड़कियों के इनरवियर के रंग से लेकर टॉइलट तक जताई सख्ती

‘एमआईटी विश्वशांति गुरुकुल स्कूल’ ने छात्राओं को सफेद तथा स्किन रंग का इनरवियर पहनने का निर्देश किया जारी
Jul 5, 2018, 12:21 pm ISTNationAazad Staff
Student
  Student

पुणे में एक नीजी स्कूल द्वारा जारी किए गए अजीब फर्मान के वाद विवाद शुरु हो गया है। पूणे के 'एमआईटी विश्वशांति गुरुकुल स्कूल' ने छात्राओं को सफेद और स्किन कलर के इनरवियर पहनने का निर्देश जारी किया है। स्कूल द्वार जारी इस निर्देश के बाद अभिभावकों और छात्रों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन शुरु कर दिया है।

इतना ही नही स्कूल प्रशासन ने यह भी तय कर दिया कि लड़कियां कितनी लंबी स्कर्ट पहनेंगी। इसके साथ ही स्कूल प्रशासन ने यह भी कहा है कि जो स्टूडेंट्स और अभिभावक निमय का पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

वहीं इस स्कूल ने शौचालय को भी लेकर समय समी निर्धारित की है। स्कूल में सभी छात्रों से विशेष समय पर शौचालय का इस्तेमाल करने को कहा गया है। वहीं स्कूल के इस तरह के रवईयें को देखते हुए अभिभावकों ने स्कूल के खिलाफ कदम उठाने की मांग की है। अधिकारियों को कहना है कि यह दिशा-निर्दश छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जारी किए गए हैं।

...

Featured Videos!