Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 06:51 PM IST
जम्मू कश्मीर में सबसे बड़े आतंकी हमले में पुलवामा के पास गुरुवार को सीआरपीएफ (CRPF) के ४४ जवान शहीद हो गए जबकि इस हमले में २० से ज्यादा घायल बताए जा रहे है। जिनका अस्पाताल में इलाज जारी है। बता दें कि हमले के वक्त २५४४ जवान ७८ वाहनों के काफिले में जम्मू से श्रीनगर जा रहे थे। जब इस हमले को अंजाम दिया गया। १० किलोमीटर तक धमाके की आवाज सुनाई दी। ये हमला उरी से भी भयानक बताया जा रहा है। बता दें कि ये हमला श्रीनगर से करीब ३० किलोमीटर दूर हुआ है।
अधिकारियों ने बताया कि केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के अधिकतर जवान छुट्टियां बिताने के बाद ड्यूटी पर लौट रहे थे। जम्मू कश्मीर हाईवे पर अवंतिपोरा इलाके में अपराह्न करीब ३:१५ बजे आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया। जानकारों की माने तो हमलावर कार में ३५० किलोग्रम विस्फोटक लेकर आया था। हमलावर की पहचान पुलवामा के काकापोरा निवासी आदिल अहमद के तौर पर हुई है। आदिल २०१८ में जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हुआ था।
जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले ही सुरक्षा बलों ने उसे घेर लिया था, लेकिन वह चकमा देकर भाग निकला था। सीआरपीएफ के द्वारा पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की लिस्ट जारी की जाएगी। ऐसी खबर है कि लिस्ट जारी करने में देरी इसलिए हो रही है क्योंकि कई शव क्षत-विक्षत हैं। इन शवों की पहचान में देरी हो रही है।
...