पुलवामा आतंकी हमला : शहीद जवानों को आखरी सलाम

Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 06:33 PM IST

पुलवामा आतंकी हमला : शहीद जवानों को आखरी सलाम

पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए ४० शहीदों के पार्थिव शरीर को आज अंतिम श्रद्धांजलि दी जा रही है। शहीदों के पार्थ‍िव शरीर उनके घर पहुंचाए जा रहे हैं।
Feb 16, 2019, 10:35 am ISTNationAazad Staff
PM Modi
  PM Modi

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुलवामा (Pulwama ) में गुरुवार को आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ (CRPF) के ४० जवान को शनिवार पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जा रही है। दिल्ली के पालम में सभी जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सभी जवानों के पार्थिव शरीर को उनके घरों के लिए रवाना किया जा रहा है।

यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्‍य मंत्रियों और नेताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान पीएम मोदी ने बीजेपी के सभी मंत्रियों और सांसदों को निर्देश दिया है कि वह अपने-अपने राज्‍यों में इन जवानों के अंतिम संस्‍कार के समय वहां पर मौजूद रहें।

केंद्रीय मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकर अजीत डोभाल, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और राजवर्धन सिंह राठौर भी मौजूद रहे। पीएम मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।

पुलवामा हमले में शहीद होने वाले जवानों में से सर्वाधिक जवान उत्‍तर प्रदेश के हैं इनकी संख्‍या १२ है। यूपी के आगरा, शामली, उन्‍नाव, चंदौली के रहने वाले शहीद जवानों के पार्थिव शरीर उनके घर पहुंच चुके हैं। देहरादून में शहीद जवान मोहन लाल का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचा।  उनकी बेटी ने अपने पिता को सलामी दी। देहरादून के भी शहीद जवान का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंच गया है।  राजस्‍थान के जयपुर के रहने वाले शहीद सीआरपीएफ जवान रोहिताश लांबा का पार्थिव शरीर भी उनके घर पहुंचा है। वहीं राजस्‍थान के ५ जवान, पंजाब के ४ जवान, ओडिशा के २ जवान, महाराष्‍ट्र के २ जवान, उत्‍तराखंड के २ जवान और बिहार के २भी शहीद हुए हैं। इनके अलावा अन्‍य राज्‍यों के जवान भी इसमें शामिल हैं।

...

Featured Videos!