Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 05:50 PM IST
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवान की शहादत के बाद प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे सुरक्षा बलों को पूर्ण स्वतंत्रता दे दी गई है। हमें अपने सैनिकों के शौर्य पर उनकी बहादुरी पर पूरा भरोसा है। मुझे पूरा भरोसा है कि देश भक्ति के रंग में रंगे लोग, सही जानकारियां भी हमारी एजेंसियों तक पहुंचाएंगे ।
पीएम मोदी ने कहा कि हमले के पिछे जो ताकत है, इस हमले के बीच जो भी जिम्मेदार है उन्हें उनकी सजा अवश्य से मिलेगी। इस हमले का देश एक जुट हो कर मुकाबला कर रहा है। पूरे विश्व में अलग-थलग पड़ चुका हमारा पड़ोसी देश अगर ये समझता है कि जिस तरह के कृत्य वो कर रहा है, जिस तरह की साजिशें रच रहा है, उससे भारत में अस्थिरता पैदा करने में सफल हो जाएगा, तो वो बहुत बड़ी भूल कर रहा है उसके ये मंसूबे कभी पूरे नहीं हो सकते।१३० करोड़ हिंदुस्तानी ऐसे हर हमले का मुंह तोड़ जवाब देंगे।
पूरे विश्व में अलग-थलग पड़ चुका हमारा पड़ोसी देश अगर ये समझता है कि जैसे घृणित कृत्य वह कर रहा है और जिस तरह की साजिशें रच रहा है, उससे वह हमारे देश में अस्थिरता पैदा करने में सफल हो जाएगा, तो वो बहुत बड़ी भूल कर रहा है।
अपने संवाद में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं उन सभी देश का आभार व्यक्त करता हूं जो इस मुश्किल घड़ी में हमारे साथ खड़े है। प्रधानमंत्री ने कहा जब सभी देश एक मत एक स्वर, एक दिशा से चलेंगे तो आतंकवाद कुछ पल से ज्यादा नहीं टिक सकता है। प्रधानमंत्री ने कहा, 'मैं पुलवामा के आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्होंने देश की सेवा करते हुए अपने प्राण न्योछावर किए हैं। दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं, उनके परिवारों के साथ हैं।
...