Wednesday, Jan 08, 2025 | Last Update : 11:04 PM IST
कश्मीर के पुलवामा में सोमवार सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलवामा जिले के लस्सीपोरा गांव में सोमवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयाब के चार आतंकवादी मारे गए है। जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने उनके पास से २ एके राइफल, १एसएलआर, १ पिस्टल बरामद किया है।
हालांकि सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है। वहीं इस मुठभेड़ में सेना के तीन जवान भी घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
गौरतलब है कि २८ मार्च को ४ आतंकी और २९ मार्च को बड़गाम में दो आतंकी मारे गए थे। ज्ञात हो कि १४ फरवरी को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर फिदायीन हमला किया था। इसमें ४० जवान शहीद हो गए थे। इस आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार ने घाटी में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सुरक्षाबलों को पूरी छूट दे दी थी। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर जैश के कई ठिकाने तबाह किए थे। इस दौरान ३०० से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की बात कही गई थी।
...