पुलवामा आत्मघाती हमला : बीजेपी नेता ने सिद्धू को भेजी पायल, कहा- इमरान खान की धुन पर नाचो

Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 06:04 PM IST


पुलवामा आत्मघाती हमला : बीजेपी नेता ने सिद्धू को भेजी पायल, कहा- इमरान खान की धुन पर नाचो

नवजोत सिंह सिद्धू को सोशल मीडिया पर लोगो की तीखी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ रहा है। पुलवामा आतंकी हमले को लेकर सिद्धू ने इसकी निंदा की है लेकिन उन्‍होंने कहा है कि पाकिस्तान को इसके लिए दोषी मानना सहीं नहीं। उनक कहना है कि किसी व्‍यक्ति की गलती से राष्‍ट्र दोषी नहीं होता।
Feb 16, 2019, 12:58 pm ISTNationAazad Staff
Navjot Singh Sidhu
  Navjot Singh Sidhu

पुलवामा में अात्‍मघाती आतंकी हमले में ४० जवानों के शहीद होने के बाद पूरे देश में पाकिस्‍तान के खिलाफ जहां आक्रोश दिख रहा है वहीं पा‍किस्‍तान के प्रति अपने रुख को लेकर पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने सोसल मीडिया पर कुछ ऐसा लिखा है जिसके कारण उनकी आलोचनाएं हो रही है।

सिद्धू ने ट्वीट में इस हमले की निंदा करते हुए दोषियों को सजा दिलाने की मांग की लेकिन इसके साथ ही उन्होंने  कहा कि क्या कुछ लोगों की करतूत के लिए पूरे देश को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों का कोई देश नहीं होता, कोई मजहब नहीं होता, कोई धर्म नहीं होता है और कोई जात नहीं होती। इसका हल शांति ही है।

सिद्धू के इस बयान पर बीजेपी नेता तजिंदर पाल बग्गा ने ट्वीट कर उन्हें करारा जवाब देते हुए लिखा है कि 'सिद्धू जी आपके लिए पायल भेजी है उपहार में, पहन के अपने यार दिलदार इमरान खान की धुन पर नाचिए। इसके साथ ही बीजेपी नेता बग्गा ने  पायल सिद्धू के चंडीगढ़ वाले पते पर भेजी हैं। इसमें उन्होंने सिद्धू को पाकिस्तानी सिद्धू लिखा है।  पाकिस्‍तान को लेकर सिद्धू के इस बयान को लेकर लोग सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे है।

...

Featured Videos!