Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 06:28 PM IST
जम्मू कशमीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर गुरुवार हुए आतंकी हमले को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने टीवी चैनलों को आगाह किया है कि वो इस अतंकीय हमले के ऐसे आक्रामक तरीके की कवरेज ना करे जिसके कारण हिंसा भड़क उठे और देश विरोधी रुख को बढ़ावा मिले।
वहीं सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से जारी परामर्श में कहा गया है कि ‘‘हालिया आतंकवादी हमले को देखते हुए टीवी चैनलों को सलाह दी जाती है कि वे ऐसी किसी भी सामग्री के प्रति सावधान रहें जो हिंसा को भड़का अथवा बढ़ावा दे सकती हैं अथवा जो कानून व्यवस्था को बनाने रखने के खिलाफ जाती हो या देश विरोधी रुख को बढ़ावा देती हो या फिर देश की अखंडता को प्रभावित करती हो। इसके साथ ही ''मंत्रालय ने कहा कि सभी निजी चैनलों को इसका कड़ाई से पालन करने का अनुरोध किया जाता है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस आतंकी हमले को घृणित एवं निंदनीय कृत्य बताते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि हमारे वीर सुरक्षा कर्मियों का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा।उन्होंने कहा कि पूरा देश वीर शहीदों के परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। उन्होंने कहा कि वह इस घटना में घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
...