Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 07:07 PM IST
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आंतकवादी हमले में मारे गए ४० जवानों की शहादत को दुनिया भर में श्रद्धांजली दी जा रही है। भारत सहित दुनिया भर के तमाम देशों में रहने वाले भारतीयों के मन में इस हमले को लेकर बड़ा आक्रोश है। सभी की मांग है कि पाकिस्तान को हमले का कड़ा जवाब देते हुए शहीदों के बलिदान का बदला लिया जाए। पाकिस्तान के खिलाफ अपना आक्रोश दिखाते हुए लंडन की सड़को पर भी पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए और आत्मघाती हमले के खिालफ लोगो ने अपना विरोध जाहिर किया।
इस आत्मघाती हमले की निंदा करते हुए देश भर में लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर शहीदों की इबादत की और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए है। इस हमले के बाद सरकार ने भी कड़ा रूख अख्तियार करते हुए पाकिस्तान से मोस्ट फार्वड नेशन का दर्जा वापस ले लिया है। इसके साथ ही पांच अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा भी वापस ले ली गई है।
बता दें कि १४ फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर एक फिदायीन हमले में ४० जवानों की मौत हो गयी थी। जबकि इस हमले में कई जवान घायल भी हुए। हमले की जिम्मेदारी आंतकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।
...