पट्टाली मक्कल कट्ची के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे लेकर मार्च निकाला।

Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 05:45 AM IST

कावेरी मुद्दा: कावेरी मैनेजमेंट बोर्ड की मांग को लेकर तमिलनाडु में विरोध प्रदर्शन

पट्टाली मक्कल कट्ची के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे लेकर मार्च निकाला।
Apr 11, 2018, 2:26 pm ISTNationAazad Staff
cauvery River
  cauvery River

कावेरी मुद्दे को लेकर तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब इसका असर यातायात (ट्रास्पोटेशन) पर भी पड़ता दिख रहा है। तमिलनाडु से कर्नाटक जाने वाली बस सर्विस पूरी तरह से ठप हो गई है। हालांकि इसका असर मंगलवार से ही दिखने लगा था। वहीं बोधवार को कावेरी मैनेजमेंट बोर्ड की गठन की मांग को लेकर 'पट्टाली मक्कल कट्ची' पार्टी ने चेन्नई विरोध प्रदर्शन किया । विरोध प्रदर्शन के दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चेन्नई एगमोरे रेलवे स्टेशन पर ट्रेनें के आवागमन पर भी रोक लगा दी है।

कावेरी मुद्दे का असर IPL खेलों पर भी दिखा, मंगलवार को चेन्नई में खेले गए चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच प्रदर्शनकारियों ने मैच से पहले मैदान के बाहर जमकर हंगामा किया था, इसके अलावा मैच के दौरान भी मैदान में जूता फेंका गया था।

कावेरी मुद्दे को लेकर इस कारण हो रहा है विवाद -

उच्चतम न्यायालय ने कावेरी नदी के जल के बंटवारे में तमिलनाडु के हिस्से का पानी घटा दिया और कर्नाटक का हिस्सा बढ़ा दिया था. इसके अलावा कावेरी जल प्रबंधन बोर्ड का अभी गठन नहीं हुआ, इन बातों को लेकर तमिलनाडु में विरोध प्रदर्शन जारी है।

...

Featured Videos!