Wednesday, Nov 27, 2024 | Last Update : 04:55 AM IST
दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान का नाम बदलकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा जा सकता है। इसके साथ ही दिल्ली नगर निगम पार्कों और अस्पतालों के नाम को भी बदलकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखे जाने पर विचार किया जा रहा है।
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार उन स्थानों को चिह्नित किया जा रहा है, जिनका नाम अटल जी के नाम पर रखा जाना है। इसी कड़ी में उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने ऐतिहासिक रामलीला मैदान का नाम अटल जी के नाम पर रखे जाने को लेकर एक प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे 30 अगस्त को सदन की बैठक में रखा जाएगा।
और ये भी पढ़े : अटल बिहारी वाजपेयी का पत्रकार से प्रधानमंत्री बनने तक का सफर
गौरतलब है कि अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन 16 अगस्त को दिल्ली के एम्स अस्पताल में शाम पांच बज कर पांच मिनट पर हुआ था। अटल बिहारी वाजपेयी डिमेंशिया नाम की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और 2009 से ही व्हीलचेयर पर थे।
...