Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 02:35 PM IST
पुलवामा में आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के ४० से ज्यादा जवानों की शहादत को देश हमेशा याद रखेगा। इस आतंकी हमले के बाद से ही पड़ोसी देश पाक के साथ हालात काफी बिगड़ चुके है। इस बीच रविवार को पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी को शांति लाने की बात कहीं है। इसके साथ ही इमरान ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि वह अपनी जुबान पर ‘कायम' रहेंगे और अगर भारत पुलवामा हमले से जुड़े कोई भी खुफिया जानकारी लाता है उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
इमरान खान का इस तरह का बयान उस समय आया जब पीएम मोदी राजस्थान में रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि पुलवामा हमले के बाद ‘आतंकवाद के खिलाफ पूरी दुनिया में आम सहमति है। आतंकवाद के दोषियों को दंडित करने के लिए हम मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं। इस बार हिसाब होगा और बराबर होगा। यह बदला हुआ भारत है, इस दर्द को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम जानते हैं आतंकवाद को कैसे कुचलना है।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में १४ फरवरी को सीआरपीएफ काफिले पर हुए आतंकी हमले में ४० से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे, जिसकी वजह से भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से तनाव की स्थिति बन गई है।
...