दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में मची भगदड़

Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 06:48 PM IST

दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में मची भगदड़

दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में पेशी के बाद अपराधी की गोली मार कर हत्या
Nov 13, 2017, 3:30 pm ISTNationAazad Staff
Gun
  Gun

दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में अपरादी की पेशी के बाद जब पुलिस उसे वापस जेल लेकर जा रही थी तब अब्दुल खान नामक व्यक्ति ने उस पर ताबड़ तोड़ गोलीयों की बोछार कर दी। जिसके बाद अपराधी की मौके पर ही मौत हो गई।  

हालाकि पुलिस ने मौकाए वारतात पर गोली चला रहे अब्दुल खान को हिरासत में ले लिआ है। जानकारी के मुताबिक वारतात को अंजाम देने वाला शक्श नांगलोई का रहने वाला है। वहीं हमले में इस्तमाल किया गया हथियार भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

पुलिस को आशंका है कि यह गैंगवार की घटना है। हालांकि अभी पुलिस इस पर कुछ भी साफ-साफ कहने से इनकार कर रही है जब तक कि इसकी जांच नहीं हो जाती।

...

Featured Videos!