Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 12:04 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंगलवार को हिमाचल प्रदेश दौरा इस दौरे के दौरान मोदी ने बिलासपुर में एम्स अस्पताल की आधारशिला रखी। इसके तहत 750 बिस्तरों वाले बड़े अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है जिसमें कुल लागत 1350 करोड़ रुपए आएंगे। चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवाओं के अलावा नर्सिंग स्नातक स्तर पर बच्चों को मेडिकल शिक्षा भी मुहैया करायी जाएगी।
पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल में भारी मात्रा में पर्यटक आते हैं। अगर उन्हें एम्स की सुविधा मिले और उनकी अच्छी चिकित्सा हो तो वो यहां बार-बार आना चाहेंगे। मोदी ने कहा कि यहां पर एम्स अस्पताल की शुरुआत होने से तकरीबन 3000 लोगों को रोजगार मिल सकेगा।
इसके साथ ही मोदी ने हिमाचल प्रदेश के ऊना और कंदरोड़ी में स्टील प्लांट की भी सौगात दी है। साथ ही मोदी ने आईआईटी के खुलने की बात को सौगात बताया।
...