प्रधानमंत्री का फिलीपींस दौरा, भारत ने पहली बार चार पक्षीय वार्ता में लिया हिस्सा

Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 06:42 PM IST


प्रधानमंत्री का फिलीपींस दौरा, भारत ने पहली बार चार पक्षीय वार्ता में लिया हिस्सा

प्रधानमंत्री मोदी की दुनियाभर के कई नेताओं से द्विपक्षीय मुलाकात करने की संभावना। 36 साल बाद कोई भारतीय पीएम मनीला पहुंचे है।
Nov 13, 2017, 10:15 am ISTNationAazad Staff
Narendra Mod
  Narendra Mod

फिलीपींस की राजधानी मनीला में 31वें आसियान शिखर सम्मेलन की शुरुआत सोमवार से हो गई है।  फिलीपींस के तीन दिवसीय यात्रा पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मेदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत दुनियाभर के कई नेता इस सम्मेलन में शामिल हो रहे है। मनीला में 15वें आसियान शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस समाहरोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओपनिंग सेरेमनी में पहुंचे जहां उनका स्वागत फिलीपींस के राष्ट्रपति रॉबर्ट दुतेर्ते ने किया।  

तीन दिवसीय फिलीपींस के दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी लोस बानों स्थित अंतराट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान का दौरा भी करेंगे। चावल अनुसंधान के क्षेत्र में ये विश्व के सबसे बड़े और पुराने संस्थानों में से एक है। साल 1960 में स्थापित इस संस्थान में भारतीय वैज्ञानिक भी काम करते है। इसके साथ ही भारत ने एक्ट ईस्ट पॉलिसी को भी रेखांकित किया है।

आपको बता दे कि आसियान यानी एसोसिएशन ऑफ साउथ ईस्ट एशियन नेशंस, 10 देशों का वह संगठन है जिसे आपसी व्यापार और रक्षा संबंधों को बढ़ावा देने के मकसद से शुरू किया गया है।

...

Featured Videos!