Thursday, Nov 28, 2024 | Last Update : 08:02 AM IST
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय नेपाल दौरे पर जाने वाले है। इस दौरान भारत-नेपाल में संपर्क (कनेक्टिविटी) को नया आयाम देंगे। मोदी जनकपुर से नेपाल की अपनी दो दिवसीय यात्रा की शुरुआत करेंगे. मोदी नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के न्योते पर नेपाल की यात्रा कर रहे हैं। मोदी की नेपाल की यह तीसरी यात्रा और नेपाल की नई सरकार बनने के बाद भारत से यह पहली उच्चस्तरीय यात्रा होगी।
इस यात्रा के दौरान पीएम यात्रा के दौरान, मोदी ओली, राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति तथा नेपाल की विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी ऐतिहासिक जानकी मंदिर भी जाएंगे। मोदी के स्वागत के लिए यहां सभी मठों को रंग रोगन कर मिथिला पेंटिंग से सजाया जा रहा है। पीएम मोदी के आगमन को लेकर जनकपुर शहर की सभी सड़कों को चकाचक कर दिया गया है। जनकपुर के मेयर लाल किशोर साह ने बताया कि पीएम मोदी के स्वागत में पूरा शहर जुट गया है। जनकपुर के युवाओं में जबरदस्त उत्साह है।
इसके साथ ही नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप कुमार गयावाली और नेपाल में भारत के राजदूत मंजीव सिंह पुरी ने आज जनकपुर का दौरा करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस ऐतिहासिक एवं धार्मिक शहर की 11 मई को यात्रा के इंतजाम का जायजा लिया।
...