पीएम मोदी आज नमो ऐप के माध्यम से भाजपा बूथ कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद

Tuesday, Nov 26, 2024 | Last Update : 08:56 PM IST

पीएम मोदी आज नमो ऐप के माध्यम से भाजपा बूथ कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को नमो एप के जरिए ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के तहत बिलासपुर, बस्ती, धनबाद, चित्तौड़गढ़ और मंदसौर के भाजपा बूथ कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद करेंगे।
Sep 29, 2018, 11:10 am ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4:30 बजे नमो ऐप के माध्यम से 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम के तहत भाजपा बूथ कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद करेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर, बस्ती, धनबाद, चित्तौड़गढ़ और मंदसौर के भाजपा बूथ कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद करेंगे  

बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब प्रधानमंत्री नमो एप के माध्यम से कार्यक्रताओं को संबोधित कर रहे है इससे पहले उन्होंने गाजियाबाद, नवादा, हजारीबाग, जयपुर देहात और अरुणाचल (वेस्ट) के बीजेपी बूथ कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कर चुके हैं।  इससे पहले उन्होने देश भर के आशा कर्मियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से भी संवाद किया था। प्रधानमंत्री ने हाल ही में कल्याण योजनाओं के लाभार्थियों के साथ जुड़ने के लिए इस योजना की शुरुआत की है।

'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम के तहत इस मौके पर प्रधानमंत्री आज दिल्ली के विज्ञान भवन में शिक्षा के पुनर्जीवन पर अकादमिक नेतृत्व सम्मेलन का भी उद्घाटन करेंगे। इस सम्मेलन में शिक्षा एवं शोध गुणवत्ता, नवोन्मेष, उद्यमिता के आयाम, समावेशी कैंपस, नैतिक शिक्षा, वित्तपोषण के विविध आयाम आदि के बारे में चर्चा होगी। इस सम्मेलन में करीब 350 विश्वविद्यालयों के कुलपति, निदेशक शामिल होंगे। इसका आयोजन यूजीसी, एआईसीटीई, आईसीएसएसआर, आईजीएनसीए, जेएनयू और एसजीटी विश्वविद्यालय संयुक्त रूप से कर रहे हैं।

...

Featured Videos!