पीएम मोदी का झारखंड दौरा, देश को देंगे कई योजनाओं की सौगात

Sunday, Jan 05, 2025 | Last Update : 11:09 AM IST


पीएम मोदी का झारखंड दौरा, देश को देंगे कई योजनाओं की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी १२ सितंबर को अपनी एक दिवसीय यात्रा पर झारखंड आ रहे हैं। यहां से वह देश को कई सौगातें देंगे। पीएम मोदी के आगमन को लेकर पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।
Sep 12, 2019, 11:50 am ISTNationAazad Staff
PM  Modi
  PM Modi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज एकदिवसीय झारखंड के दौरे पर है। इस दौरान पीएम आज नवनिर्मित विधानसभा भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही देश को तीन बड़ी योजनाओं की सौगात भी देंगे।  पीएम मोदी गुरुवार को रांची के प्रभाततारा मैदान में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, खुदरा व्यापारिक और स्वरोजगार पेंशन योजना व एकलव्य मॉडल विद्यालय का शुभारंभ करेंगे।  इसके साथ प्रधानमंत्री झारखण्ड विधानसभा के नये भवन और साहेबगंज में मल्टीमॉडल बंदरगाह का उद्घाटन करेंगे और १२३८ करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले झारखण्ड सचिवालय के नए भवन का शिलान्यास करेंगे। 

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही अप्रैल २०१७ में साहिबगंज मल्टी-मॉडल टर्मिनल की आधारशिला रखी थी। इसका निर्माण लगभग दो वर्षों की रेकॉर्ड अवधि में २९० करोड़ रुपये की लागत से हुआ है। यह जल मार्ग विकास परियोजना (जेएमवीपी) के तहत गंगा नदी पर बनाए जा रहे तीन मल्टी-मॉडल टर्मिनलों में से दूसरा टर्मिनल है। 

इससे पहले नवंबर,२०१८ में प्रधानमंत्री  ने वाराणसी में पहले मल्टी-मॉडल टर्मिनल (एमएमटी) का उद्घाटन किया था।  साहिबगंज स्थित टर्मिनल झारखंड एवं बिहार के उद्योगों को वैश्विक बाजार के लिए खोलेगा और इसके साथ ही जलमार्ग के जरिए भारत-नेपाल कार्गो संपर्क सुलभ कराएगा। यह राजमहल क्षेत्र स्थित स्थानीय खदानों से विभिन्न ताप विद्युत संयंत्रों को घरेलू कोयले की ढुलाई करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस टर्मिनल के जरिए कोयले के अलावा स्टोन चिप्स, उर्वरकों, सीमेंट और चीनी की भी ढुलाई किए जाने की उम्मीद है। 

...

Featured Videos!