प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रवांडा के राष्ट्रपति को 200 गाय देंगे तोहफे में

Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 02:41 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रवांडा के राष्ट्रपति को 200 गाय देंगे तोहफे में

रवांडा जाने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे नरेंद्र मोदी।
Jul 21, 2018, 11:43 am ISTNationAazad Staff
Cow
  Cow

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 से 27 जुलाई तक अफ्रीका महाद्वीप के तीन देशों- रवांडा, युगांडा और दक्षिण अफ्रीका की यात्रा पर जाएंगे। वे रवांडा में सामाजिक सुरक्षा  योजना में मदद के तौर पर तोहफे में 200 गाय देंगे। इन 200 गाय को वही से करीदा जाएगा। गिरिंका नाम की इस योजना के तहत रवांडा के साढ़े तीन लाख गरीब परिवारों को एक-एक गाय दी जाएगी। इससे पैदा होने वाली बछिया को लाभार्थी पड़ोसी को देगा।

गिरिंका का महत्व - गिरिंका कार्यक्रम रवांडा की सरकार चलाती है।  इसका मकसद है ‘एक गरीब परिवार को एक गाय’। मतलब प्रत्‍येक गरीब परिवार को एक गाय देकर उन्‍हें थोड़ा सामर्थ्‍यवान बनाना है. रवांडा की सरकार ने यह कार्यक्रम वर्ष 2006 में लांच किया था।  वहां की सरकार का दावा है कि इस योजना के तहत करीब 3.5 लाख परिवारों को फायदा पहुंचाया गया है।

बता दें कि भारत और रवांडा के बीच 20 साल पहले द्विपक्षीय साझेदारी बनने के बाद मोदी वहां जाने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे। रवांडा के राष्ट्रपति पॉल कगामे उनकी अगवानी करेंगे।

...

Featured Videos!