Sunday, Dec 29, 2024 | Last Update : 02:56 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं। अपने दौरे के तहत आज (शनिवार) पीएम मोदी केदारनाथ पहुंचे है जहां उन्होंने सबसे पहले बाबा केदार के मंदिर में पूजा अर्चना कर रूद्राभिषेक किया। पीएम मोदी ने केदारनाथ मंदिर के भीतर काफी देर तक साधना की। इसके बाद पुजारी ने उन्हें रुद्राक्ष की माला पहनाई और माथे पर चंदन लगाया। पिछले साल भी जब केदारनाख के कपाट खोले गए उस दौरान पीएम मोदी ने प्रथम भक्त के तौर पर बाबा केदार के दर्शन कर रुद्राभिषेक किया था। बता दें कि पूजा अर्चना के बाद पीएम मोदी आज केदारनाथ धाम में बनी गुफा में ध्यान करेंगे।
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ धाम की ऊंचाई समुद्र तल से ११७०० फीट है। जबकि मंदिर परिसर से डेढ़ किमी दूर बनी ध्यान गुफा की ऊंचाई करीब १२२५० फीट है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री केदारनाथ पहुंचने के बाद सांय गुफा में ध्यान (मेडिटेशन) करेंगे। इसके लिए पूरी तैयारियां की जा चुकी है।
केदारनाथ के विकास का जिम्मा संभालने के बाद प्रधानमंत्री ने ही केदारनाथ में गुफा बनाने के निर्देश दिए थे। बीते साल बनी गुफा का संचालन इस साल से विधिवत शुरू हो गया। इस साल महाराष्ट्र के जय शाह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुफा में रुकने वाले दूसरे मेहमान होंगे। केदारनाथ के दौरे के बाद पीएम मोदी रविवार को बद्रीनाथ के दौरे पर रहेंगे। बता दें कि पीएम का पिछले दो साल में केदारनाथ का यह चौथा दौरा है।
...