प्रधानमंत्री मोदी का ओडिशा दौरा, 15 हजार करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 11:33 AM IST

प्रधानमंत्री मोदी का ओडिशा दौरा, 15 हजार करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओडिशा को15 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देने जा रहे है। इस दौरान वे आज ओडिशा में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क और संस्कृति से जुड़े प्रोजेक्ट्स का ऐलान भी करेंगे।
Dec 24, 2018, 2:04 pm ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय ओडिशा के दौरे पर रहेंगे। जहां आज वे 15 हजार करोड़ की योजनाओं का अनावरण करेंगे। पीएम अरागुल में 1660 करोड़ रुपये की लागत से बने आईआईटी के नए कैंपस का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पूरे ओडिसा के लिए सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और संस्कृति से जुड़ी परियोजनाओं की भी घोषणा करेंगे।

जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी बेरहामपुर में 3800 करोड़ रुपए की पारादीप-हैदराबाद पेट्रोलियम प्रोडक्ट पाइपलाइन प्रोजेक्ट की नींव रखेंगे। हाईवे के चौड़ीकरण और निर्माण कार्य की नींव रखेंगे। मोदी भुवनेश्वर में राज्य कर्मचारी बीमा निगम (ईएसआईसी) की 73.5 करोड़ में बनी नई फैसिलिटी का उद्घाटन भी करेंगे।

सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री बरुनेई हिल्स में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर प्रधानमंत्री मोदी अगले साल जनवरी में दो बार ओडिशा का दौरा करेंगे। पहला दौरा 5 जनवरी को बारीपदा में होगा जहां पीएम एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे। वहीं 16 जनवरी को पीएम मोदी पश्चिमी ओडिशा जाएंगे।

...

Featured Videos!