प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज महाराष्ट्र दौरा, 41,000 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं की देंगे सौगात

Tuesday, Nov 26, 2024 | Last Update : 02:52 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज महाराष्ट्र दौरा, 41,000 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं की देंगे सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र का दौरा करेंगे इस दौरान वे 41,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री नवी मुम्बई में आवास योजना के तहत 18,000 करोड़ रुपये की लागत से 89,771 किफायती आवासों का शिलान्यास करेंगे।
Dec 18, 2018, 10:46 am ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को महाराष्ट्र में एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह करीब 41,000 करोड़ रुपए की आवासीय एवं बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।
इसके बाद मोदी ठाणे जिले में ठाणे-भिवंडी-कल्याण मेट्रो रेलमार्ग-पांच और दहीसर-मीरा भयंदर मेट्रो रेलमार्ग-नौ का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी नवी मुंबई शहरी नियोजन प्राधिकरण और महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम की आवासीय योजना का भी शुभारंभ करेंगे। इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18,000 करोड़ रुपये की लागत से 89,771 किफायती आवासों का निर्माण किया जाना है।

बता दें कि हिंजेवाड़ी और शिवाजीनगर के बीच प्रस्तावित तीसरी मेट्रो लाइन के आ जाने से हजारों लोगों को फायदा होगा। हिंजेवाड़ी से शिवाजीनगर के बीच की मेट्रो लाइन की लंबाई 23 किलोमीटर होगी और इसकी लागत लगभग ,313 करोड़ रुपये है। इस योजना का क्रियान्वयन पुणे नगर निगम क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण नयी मेट्रो नीति के तहत सार्वजनिक-निजी भागीदारी से कर रहा है।
 

वहीं ठाणे-भिवंडी-कल्याण मेट्रो रेलमार्ग की लंबाई 24.9 किलोमीटर रहेगी। इनमें17 स्टेशन होंगे। पूरी प्रणाली छह कोच की मेट्रो रेल के मुताबिक तैयार की जाएगी। इसकी लागत 8,416 करोड़ रुपये है। इस मेट्रो रेलमार्ग से 2021 तक 2.29 लाख लोगों के रोजाना सफर करने की उम्मीद जताई जा रही है।

...

Featured Videos!