जम्मू-कश्मीर में मोदी करेंगे सबसे लंबी सुरंग का शिलान्यास

Thursday, Nov 28, 2024 | Last Update : 06:54 AM IST

जम्मू-कश्मीर में मोदी करेंगे सबसे लंबी सुरंग का शिलान्यास

कश्मीर के बांदीपोरा ज़िले में वो 330 मेगावॉट किसनगंगा जलविद्युत परियोजना का उद्धाटन करेंगे।
May 19, 2018, 10:03 am ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करगिल ज़िले के द्रास में ज़ोजिला सुरंग की आधारशिला रखेंगे।ये सुरंग 14 किलोमीटर लंबी होने के साथ साथ देश की सबसे लंबी एवं एशिया की सबसे लंबी सुरंगों में से एक होगी।

इस सुरंग के बनने से श्रीनगर, करगिल और लेह के बीच बारहों महीने संपर्क बना रहेगा। फिलहाल यह इलाका ठंड के महीनों में देश के बाक़ी हिस्से से कटा रहता है। इस सुरंग के पूरा होने से लद्दाख क्षेत्र से पूरे देश का संपर्क सालों भर बना रहेगा। बता दें कि अभी तक ज़ोजिला दर्रे को पार करने में 3.5 घंटे का वक्त लगता है लेकिन इस सुरंग के बनने से महज 15 मिनट में इस सफर को पूरा किया जा सकेगा।

इस दौरे के दौरान पीएम मोदी श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर और जम्मू के जनरल जोरावर सिंह ऑडिटोरियम में दो अगल-अलग कार्यक्रमों में श्रीनगर रिंग रोड और जम्मू रिंग रोड की आधारशिला भी रखेंगे। इस समाहरोह के दैरान प्रधानमंत्री के साथ सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी शामिल उनके साथ मौजूद होंगे।

...

Featured Videos!