प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे 'खेलो इंडिया’ का शुभारंभ

Friday, Jan 17, 2025 | Last Update : 03:21 AM IST


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे 'खेलो इंडिया’ का शुभारंभ

31 जनवरी को शाम 5 बजे से नई दिल्ली में इस कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा और समापन 8 फरवरी 2018 को होगा।
Jan 31, 2018, 12:59 pm ISTNationAazad Staff
Khelo India
  Khelo India

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में प्रथम 'खेलो इंडिया स्कूल गेम्स' कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। 'खेलो इंडिया' कार्यक्रम का उद्देश्य जमीनी स्तर पर खेल संस्कृति उजाकर करना है। इसके लिए देश में खेले जाने वाले सभी खेलों के लिए एक मजबूत संरचना का निर्माण किया जाएगा ताकि भारत खेलों में एक अग्रणी राष्ट्र के रूप में स्थापित हो सके।

प्रधानमंत्री मोदी के विजन को ध्यान में रखते हुए 'खेलो इंडिया स्कूल गेम्स' में युवा खेल प्रतिभाओं की पहचान करेगा और उन्हें भविष्य के चैम्पियन के रूप में विकसित करने में सहायता प्रदान करेगा।

कार्यक्रम के तहत 10 से 18 साल तक के करीब 20 करोड़ बच्चों को राष्ट्रीय शारीरिक फिटनेस अभियान में शामिल किया जाएगा। इतना ही नहीं, इस कार्यक्रम में एक अखिल स्तरीय स्पोर्ट छात्रवृति योजना भी शामिल है। इस योजना के तहत चुने गए हर एथलीट को सालाना तौर पर 5 लाख रुपये की छात्रवृति 8 साल तक लगाकार मिलेगी।

गौरतलब है कि इस कार्यक्रम के तहत स्कूल गेम्स में 16 खेल विधाएं होंगी, जिसमें तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, मुक्केबाजी, फुटबॉल, जिमनास्टिक्स, हॉकी, जूडो, कबड्डी, खो-खो, निशानेबाजी, तैराकी, वॉलीबॉल, भारोत्तोलन एवं कुश्ती आदि शामिल हैं। इस कार्यक्रम तहत 199 गोल्ड, 199 सिल्वर और 275 ब्रॉन्ज मेडल दिया जाएगा।

...

Featured Videos!