Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 06:24 PM IST
देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को समर्पित दुनिया की सबसे बड़ी 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर को उनके जन्म दिवस के दिन करेंगे। इस बात की जानकारी गुजरात के मुख्य मंत्री विजय रूपाणी ने मीडिया को संबोधित करते हुए दी। उन्होने मीडिया को जानकारी दी कि पीएम मोदी द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा बनाने का जो संकल्प लिया था वो अब पूरा होने जा रहा है इसका अनावरण 31 अक्टूबर 2018 को सरदार वल्लभ भाई पटेल के जयंती पर किया जाएगा। जो दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा में से एक होगी।
बता दें कि दुनिया की सबसे बड़ी इस प्रतिमा की ऊंचाई 182 मीटर है जो सरदार सरोवर बांध के तीन किलोमीटर अंदर की ओर बनाई जा रही है। ये प्रतिमा पूरी तरह से लोहे से निर्मीत की जा रही है। इस प्रतिमा के निर्माण के लिए देश भर से किसानों-मजदूरों को एकत्रित किया गया है। इसके निर्माण के लिए 2,989 करोड़ रुपये की लागत आई है। इस प्रतिमा को बनाने के लिए लगभग 2,500 कर्मचारी काम कर रहे हैं। इस प्रतिमा का निर्माण, मेमोरियल, गार्डेन और श्रेष्ठ भारत भवन नाम से एक कन्वेंशन सेंटर का निर्माण किया जाना है।
...