प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा

Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 11:00 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ में कई परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।
Jun 14, 2018, 12:18 pm ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। जहां उन्का स्वागत मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने फूल देकर किया।पीएम यहां भिलाई इस्पात संयंत्र के आधुनिकीकरण और विस्तारीकरण परियोजना का लोकार्पण करने के लिए जाएंगे। बता दें कि भिलाई पहुंचने से पहले वे नया स्मार्ट सिटी का भी दौरा करेंगे।

जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी भिलाई नगर के जयंती स्टेडियम में दोपहर 12.30 बजे आमसभा को संबोधित करेंगे। इस अवसर पीएम मोदी केन्द्र सरकार की ‘उड़ान' योजना के तहत जनता को रायपुर से जगदलपुर तक यात्री विमान सेवा की भी सौगात देंगे।

इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ में इंटरनेट कनेक्टिविटी के विस्तार के लिए भारत नेट परियोजना के द्वितीय चरण की परियोजना का भूमिपूजन करेंगे। इसके अलावा पीएम यहां भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) भिलाई नगर के विशाल भवन का शिलान्यास भी करेंगे। साथ ही भिलाई में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

...

Featured Videos!