प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कई परियोजनाओं की समीक्षा की

Wednesday, Nov 27, 2024 | Last Update : 02:53 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कई परियोजनाओं की समीक्षा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से छत्तीसगढ़ सहित सभी राज्यों के मुख्य सचिवों की बैठक ली। इस बैठक में पीएम ने कई परियोजनाओं की समीक्षा की। 
Aug 30, 2018, 10:18 am ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये भारत सरकार के आयकर रेल्वे, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, पेट्रोलियम एवं नेचुरल गैस और जनऔषद मंत्रालय की महत्वकांक्षी परियोजनाओं के प्रगति की स्थिति जानने के लिए छत्तीसगढ़ सहित सभी राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ बैठक की। इस बैठक में भारत सरकार के महत्वपूर्ण परियोजनाओं की जमीनी स्तर पर हुए प्रगति और कार्य में आ रही रूकावटों की जानकारी ली और उन्हें दूर करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बैठक में आयुष्मान भारत योजना के बारे में भी जानकारी ली।  और इस योजना को कई राज्यों में जल्द से जल्द शुरु करने का भी निर्देश दिया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने अधिक से अधिक संख्या में जनऔषधी केन्द्रों को प्रारंभ करने पर जोर दिया है ताकि जरूरतमंदों को कम कीमत पर जीवन रक्षक दवाईयां मिल सकें। आयुष्मान भारत योजना इस योजना के तहत पांच लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त में कराया जा सकेगा। इस स्कीम के लाभार्थी देशभर में पैनल में शामिल किसी भी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में कैशलेस इलाज करा सकेंगे।

...

Featured Videos!