पीएम का आज गुजरात दौरा, कई परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

Wednesday, Nov 27, 2024 | Last Update : 04:56 AM IST


पीएम का आज गुजरात दौरा, कई परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय गुजरात दौरे पर है। प्रधानमंत्री आज गुजरात फारेंसिक साइंस यूनीवर्सिटी के दीक्षांत समारोह सहित चार कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही गुजरात में आज कई परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे।
Aug 23, 2018, 10:22 am ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने गृहराज्य गुजरात का दौरा करेंगे इस दौरान पीएम यहां कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।मोदी वलसाड़ शहर के निकट जुजवा गांव में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरन वे वलसाड में जुजवा क्षेत्र में 1,727 करोड़ रुपए की लागत से 'प्रधानमंत्री आवास योजना' (ग्रामीण) योजना के अंतर्गत 1.15 लाख आवासों को उनके लाभार्थियों को समर्पित करेंगे। मोदी इस दौरान 5,000 महिलाओं को 'कौशल प्रमाण पत्र' और नियुक्ति पत्र देकर उन्हें 'मुख्यमंत्री ग्रामोदय योजना' के अंतर्गत औद्योगिक इकाइयों से भी जोड़ेंगे।

प्रधानमंत्री वलसाड जिला के कप्रादा क्षेत्र में सुदूर गांवों के फायदे के लिए 586 करोड़ रुपये की 'एस्टल जल आपूर्ति योजना' का शिलान्यास करेंगे। वलसाड़ के कार्यक्रम के बाद मोदी सौराष्ट्र के जूनागढ़ शहर में अनेक परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे जिसमें नवनिर्मित अस्पताल गुजरात मेडिकल एडं एजुकेशन रिसर्च सोसाइटी तथा गिर सोमनाथ जिले के वेरावल शहर में दो मत्स्य कॉलेज का उद्घाटन शामिल है। जूनागढ़ के निकट पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज ग्राउंड़ में प्रधानमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी का गुजरात दौरा करने का कार्यक्रम 20 जुलाई का था लेकिन राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश के कारण उनका दौरा रद्द करना पड़ा था।

...

Featured Videos!