पीएम आज देंगे लाखों बच्चों को तनाव मुक्त परीक्षा के मंत्र

Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 09:57 PM IST

पीएम आज देंगे लाखों बच्चों को तनाव मुक्त परीक्षा के मंत्र

12 बजे दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में लाखों बच्चों से होंगे रुबरु, परीक्षा से जुड़े देंगे कई गुर।
Feb 16, 2018, 11:08 am ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम में शामिल हो रहे है। इस दौरान प्रधानमंत्री लाखों बच्चों से भी रुबरु होंगे। इस कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी देश भर के बच्चों को शिक्षा व परिक्षा से जुड़ी समस्या, परिक्षा के तनाव  से कैसे दूर रहा जाए जैसे बाते बताएंगे।  इस परिचर्चा का शीर्षक ‘‘ मेकिंग एक्जाम फन : चैट विद पीएम मोदी’’ रखा गया है। यह परीक्षा पर चर्चा कल (शुक्रवार को) 12 बजे शुरू होगी।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने दो हफ़्ते पहले ही 'परीक्षा वारियर्स’ किताब का विमोचन किया है, जिसमें बिना तनाव के परीक्षा देने पर 25 बातें लिखी हुई हैं. सीबीएसई ने सभी स्कूलों से ज़रूरी तैयारी करने को कहा है ताकी छात्र प्रधानमंत्री से जुड़ सकें।

प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करेंगे।कार्यक्रम में 10 छात्र-छात्राओं को प्रधानमंत्री से सीधे सवाल पूछने का मौका मिलेगा। इसके अलावा पीएम माई गवर्नमेंट डॉट कॉम से चुने हुए सवालों का जवाब देंगे।

...

Featured Videos!