पीएम मोदी दो दिन की भूटान यात्रा के लिए रवाना

Saturday, Nov 23, 2024 | Last Update : 07:07 AM IST


पीएम मोदी दो दिन की भूटान यात्रा के लिए रवाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से भूटान की दो दिवसीय यात्रा पर जा रहे हैं। दोनों देशों के बीच पांच परियोजनाओं का उद्घाटन किया जा सकता है।
Aug 17, 2019, 10:20 am ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को भूटान के दो दिवसीय दौरे के लिए रवाना हुए। प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा १७  से १८ अगस्त तक रहेगा। इस यात्रा के दौरान दोनों देश द्विपक्षीय संबंधों सहित आपसी हितों से जुड़े विविध विषयों पर व्यापक चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी अपनी भूटान यात्रा के दौरान भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और भूटान के चौथे नरेश जिग्मे सिग्ये वांगचुक से मुलाकात करेंगे। वे भूटान के प्रधानमंत्री डॉ. लोटे शेरिंग के साथ बैठक करेंगे।

सूत्रों के अनुसार, दोनों देशों के बीच इस दौरान कम से कम १० करारों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है और ५ परियोजनाओं का उद्घाटन किया जायेगा। इसके तहत पीएम मोदी भूटान में भारत की पनबिजली कंपनी एन.एच.पी.सी के सहयोग से मध्य भूटान के ट्रोंगसा डोंग्खग जिले के मंगदेछु नदी में ७२०  हजार मेगावाट की क्षमता वाली बिजली परियोजना का उद्घाटन करेंगे। सूत्रों की माने तो इस परियोजना की कुल लागत १ बिलियन डॉलर है। इतना ही नहीं पीएम मोदी भारतीय रूपे कार्ड को भी वहां लांच करेंगे। मालूम हो कि इससे पहले रूपे कार्ड सिंगापुर में भी लांच किया जा चुका है। प्रधानमंत्री भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के एक ग्राउंड स्टेशन का उद्घाटन करेंगे।

पीएम मोदी ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, “मैं द्विपक्षीय संबंधों के तमाम पहलुओं पर भूटान नरेश, पूर्व नरेश और वहां के प्रधानमंत्री के साथ सार्थक बातचीत को लेकर आशान्वित हूं। मैं भूटान के रायल विश्वविद्यालय के छात्रों को संबोधित करने को लेकर भी उत्सुक हूं।” उन्होंने कहा मुझे विश्वास है कि इस यात्रा से हमारी भूटान के साथ वर्षों से जांची परखी मित्रता और मजबूत होगी तथा दोनों देशों के लोगों की समृद्धि तथा प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेगी। पीएम मोदी ने कहा  दोनों देशों की मित्रता विशेष है और भारत की पड़ोसी पहले की नीति का यह महत्वपूर्ण स्तंभ है।

...

Featured Videos!