Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 09:32 PM IST
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी एक बार फिर से कर्नाटक दौरे पर है। बता दें कि 15 दिनों में यह पीएम नरेंद्र मोदी का दूसरा कर्नाटक दौरा है। इससे पहले वह 4 फरवरी को बंगलूरू आए थे।
पीएम मोदी रविवार रात मैसूर पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पीएम का स्वागत किया। सोमवार को मोदी हेल्कॉप्टर के जरिए श्रवणबेलगोला में भगवान बाहुबली के मस्तकाभिषेक उत्सव में शामिल होंगे। बता दें कि ये जो मैसूर से 85 किलोमीटर दूर है।
जानकारी के मुताबिक पीएम राज्य में कई प्रोजेक्ट की शुरुआत भी करेंगे। राज्य में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। गौरतलब है कि 4 फरवरी को बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के तहत यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रैली की थी।
...